बोकोः कामरूप ग्रामीण जिले के बोको के हाउलीटारी इलाके से पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हेरोइन की तस्करी मामले में प्राणजीत मंडल नामक व्यक्ति को एक दुकान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से और 43.65 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए आंकी गई है। यह अभियान बोको थाना प्रभारी फनीद्र कुमार नाथ के नेतृत्व में उप पुलिस पर दर्शक अपूर्व कलिता द्वारा चलाया गया था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से अगर पूछताछ कर रही है।
हीरोइन समेत एक गिरफ्तार
