नगांवः राज्य सरकार के सीआईडीएफ योजना के तहत नगांव शहर में नवनिर्माण होने वाले मूवी कलंक जलाशय की संध्याकरण की विधि काम के साथ ही महाराज पार्क के बगल में निर्माण होने वाले स्विमिंग पूल के काम की अग्रगति का जायजा लेने कल सदर विधायक और नगांव डीसी पहुंचे। सदर विधायक रूपक शर्मा और नगांव जिला उपायुक्त नरेंद्र कुमार साह के अलावे कई गणमान्य लोग व विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित थे। सीआईडीएफ योजना के तहत नगांव शहर में बनाए जाने वाले मोरीकलंग  जलाशय के सौंदर्यीकरण और मरार पार्क के पास स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सदर विधायक रूपक शर्मा ने उम्मीद जताई कि नगांव के निवासी बहुत ही कम समय में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। जिला उपायुक्त विभागीय अधिकारियों ने भी कार्य की अग्रगति का जायजा लेने में विधायक के साथ सहभागिता निभाई।