गुवाहाटीः माहेश्वरी युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा आठगांव स्थित माहेश्वरी भवन में संपन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम नारायण करवा ने मंच गठन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष आदित्य मुंदड़ा, मंत्री कमल मुंदड़ा ,कोषाध्यक्ष अनिल लखोटिया ,माहेश्वरी सभा मंत्री मदन गोपाल सिगची एवं पूर्वोत्तर प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के मंत्री महावीर चांडक को मंचासीन करवाया गया। शोक प्रस्ताव के बाद सभा कार्यवाही आरंभ हुई। अध्यक्ष आदित्य मुंदड़ा ने सभी का स्वागत किया। और मंत्री कमल मुंदड़ा ने मंत्री प्रतिवेदन का वाचन किया। जिसको सर्वसहमति से पारित किया। कोषाध्यक्ष अनिल लखोटिया ने साल भर का लेखा जोखा सदन के समक्ष रखा। जिसे आम सहमति के साथ पारित किया गया। मंत्री कमल मुंदड़ा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सभा समाप्ति की घोषणा हुई।
माहेश्वरी युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
