इंफाल : मणिपुर के शिक्षा मंत्री बसंत कुमार ने रविवार को कहा कि सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयासों में मुख्य बाधा कर्मचारियों की भारी कमी है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य शिक्षा (स्कूल) विभाग के तहत 1,884 सरकारी स्कूल 10,562 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के स्वीकृत 17,597 पदों के खिलाफ है। टीचिंग स्टाफ और 235 नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 6,945 पद खाली पड़े थे।
मणिपुर : शिक्षकों के 7 हजार पद रिक्त
