गंगटोकः सिक्किम की प्रेम सिंह तमांग सरकार ने राज्य के दो छात्रों को एक करोड़ रुपए की प्रतिष्ठित नर बहादुर भंडारी फेलोशिप योजना (एनबीबीएफएस) के लिए चुना है। गंगटोक निवासी 23 वर्षीय वेदांत शर्मा अमरीका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय जाएंगे, वहीं नामची के 26 वर्षीय यशराज राय ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन पहुंच चुके हैं। आईआईटी-बॉम्बे के 23 वर्षीय एयरोस्पेस इंजीनियर, वेदांत शर्मा ने अमरीका में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एरोनॉटिक्स और एस्ट्रोनॉटिक्स में मास्टर्स करने के लिए 50 लाख रुपए की फेलोशिप हासिल की। वेदांत ने कहा, मैंने 20 अगस्त को अपने दीक्षांत समारोह के साथ इस साल अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। !इसी तरह, नामची निवासी 26 वर्षीय यश राज राय ने इंपीरियल कॉलेज लंदन में वित्तीय प्रौद्योगिकी में परास्नातक करने के लिए 50 लाख रुपए की फेलोशिप हासिल की है।