मार्घेरिटाः असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमा विवाद का समाधान करने मंत्री अतुल बोरा मार्घेरिटा पहुंचे। असम-अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा और पेमा खांडू के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए एक क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया गया, जिसे नामसाई घोषणा के नाम से जाना जाता है। कल यह क्षेत्रीय कमेटी का पहला दौरा मंत्री अतुल बोरा ने किया। इस अवसर पर रांगरिंग गांव में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में अरुणाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कामलूंग मोसांग ने मंत्री अतुल बोरा का गर्म जोशी से स्वागत किया। मंत्री मोसांग ने कहा कि सभी सीमा विवाद हम एक साहोर्दपूर्ण वातावरण में सुलझा लेंगे। सीमांचल में रहने वाले लोगों के बीच आपसी भाईचारा व रिश्ता बने रहे। मार्घेरिटा और चांगलांग जिला के 36 गांव सीमाई इलाके में हैं, परंतु केवल छह गांव को लेकर ही विवाद है। इस सभा में मार्घेरिटा विधायक भास्कर शर्मा, अरुणाचल प्रदेश डिप्टी स्पीकर तेसाम पोंग्ते, विधायक लाइसेम सिमाई, तिनसुकिया जिला अभिभावक सचिव अनंत लाल ज्ञानी, तिनसुकिया जिला उपायुक्त नरसिंह पवार और चांगलांग जिला उपायुक्त प्रभारी अर्जुन मोहन भी उपस्थित रहे।
असम-अरुणाचल सीमा विवाद को लेकर सभा आयोजित, मंत्री बोरा ने की शिरकत
