नगांवः अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद, नगांव चैप्टर ने आज जल ही जीवन है, के नारे पर सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी, ढाकापट्टी के बाहर एक वाटर कूलर स्थापित किया। इसका उद्घाटन समाजसेवी सांवरमल खेतावत ने श्रीमती मुक्ता जायसवाल (वार्ड नं. 15 के वार्ड आयुक्त) एवं सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में किया। वरुण अग्रवाल, अध्यक्ष आईएचआरसी नगांव द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरदार हरकबीर सिंह, राहुल पोद्दार, प्रशांत अग्रवाल, दिनेश खेतावत और सरदार वरनदीप सिंह ने उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए अपना सहयोग दिया। सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी की कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को पहले पारंपरिक असमिया फुलाम गामोछा से सम्मानित किया गया। सभी को गर्म और ठंडे दोनों तरह के स्नैक्स, पेय पदार्थ परोसे गए। मालूम हो कि सांवरमलजी खेतावत ने आईएचआरसी नगांव चैप्टर के सभी सदस्यों को इस तरह की और भी कई सामाजिक गतिविधियों को जारी रखने की प्रेरणा देते हुए एक भाषण के साथ अपने कार्यक्रम का समापन किया। अध्यक्ष वरुण अग्रवाल और सचिव सरदार हरकबीर सिंह ने सभी अतिथियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।