गुवाहाटी : समाजसेवी अनिल थरड़ भी परशुराम कुंड उन्नयन प्रकल्प से जुड़ गए हैं। विप्र फाउंडेशन के संरक्षक रतन शर्मा के आह्वान पर इस प्रकल्प से जुड़ने के साथ ही उन्होंने एक लाख रुपए की राशि इस बावत प्रदान की। मालूम हो कि थरड़ श्री गौहाटी गौशाला, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी अस्पताल, लायंस क्लब गुवाहाटी, महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट सहित विभिन्न संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव चंद्रप्रकाश शर्मा ने थरड़ को संगठन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी कड़ी में जाने-माने समाजसेवी व अधिवक्ता डॉ. अशोक सर्राफ का भी परशुराम कुंड उन्नयन प्रकल्प से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
अनिल थरड़ जुड़े परशुराम कुंड प्रकल्प से
