अगरतला : त्रिपुरा में मौजूदा 37,738 एसएचजी के बावजूद मौजूदा वित्तीय वर्ष में 11,000 से अधिक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) खोलने का लक्ष्य रखते हुए, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने मंगलवार को कहा कि 468.75 करोड़ रुपए का बैंक ऋण पहले ही लिया जा चुका है। वित्त वर्ष 2022-23 में एसएचजी को 230 करोड़ रुपए प्रदान करने और उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा अब तक त्रिपुरा सरकार ने विभिन्न बैंकों के समर्थन से 2022 तक 468.75 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया है।
सरकार का वादा, त्रिपुरा में खोलेंगे 11,000 से अधिक स्वयं सहायता समूह
