दुमदुमा : तिनसुकिया जिले के पेंगरी थानांतर्गत सिकराजान में बृहस्पतिवार को घटी एक निर्मम हत्याकांड की घटना से आम जनता अचंभित है। जानकारी के अनुसार जुवेल उरांग (38) ने अपने घर पर रखी देसी शराब की दो बोतलें नहीं मिलने पर अपनी पत्नी व छह बच्चों की मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सिकराजान निवासी जुवेल एक चाय बागान में रात्रि चौकीदार का कार्य करता है। घटना से एक दिन पूर्व जुवेल ड्युटी जाने से पहले दो बोतल देसी शराब लाकर अपने घर में रख दिया। दूसरे दिन सुबह ड्युटी से जब घर लौटा तो उसे दोनों बोतल नहीं मिली, फिर क्या था उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और अपनी पत्नी मारगीता उरांग (35 ) को पीट-पीट कर बड़ी अधमरा कर डाला। जलती लकड़ी, लोहे की छड़ और लाठी से पीट-पीट कर अधमरा करने से भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो घर के सामने तालाब में डूबो-डूबो कर मारता रहा। पत्नी बेहोश हो जाने के बाद उसे इलाज के लिए ना ले जाकर घर में ही नजरबंद कर डाला। घटना के विषय में उसने अपने पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगने दी। दो दिनों के बाद उक्त महिला की बहन को खबर मिलने के बाद तुरंत ही उसके घर पहुंची और बेहोश पड़ी महिला को किसी तरह से चिकित्सा के लिए दुमदुमा लाया। एक व्यक्तिगत चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में देख चिकित्सक ने अन्य चिकित्सालय में ले जाने का परामर्श दिया। इसके बाद उसे दुमदुमा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंतु, वहां भी चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में देख डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज में ले जाने का परामर्श दिया। वहीं पीड़िता का पति जुवेल उरांग दुमदुमा से फरार हो गया और उसकी असहाय बहन ने भी उसे चिकित्सा के लिए डिब्रूगढ़ न ले जाकर वापस घर ले गई। घर में लाने के बाद बुधवार की शाम उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी किसी तरह से फैल गई। पेंगरी पुलिस ने मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस ने सारे हथियार को अपने कब्जे ले लिया। मालूम हो कि पेंगरी में गत 29 अगस्त को अत्यधिक ड्रग्स सेवन करने के कारण नौवीं श्रेणी के छात्र भी अपने जान से हाथ धो बैठा था। चुलाई के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर देने के कारण अंचल में शोकमय माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि इसाई धर्मावलंबी जुवेल शुरू से ही उग्र स्वभाव का होने के कारण स्थानीय चर्च ने उसे समाज से बाहर कर रखा था।
पेंगरी : घर में शराब न मिलने से गुस्साए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
