गुवाहाटीः माओवादी नेता कंचन सहित अन्य छह नेताओं के खिलाफ आज शुक्रवार को एनआईए ने चार्जशीट दाखिल किया। एनआईए की चार्जशीट में काजल ओरांग, सरस्वती ओरंग, हृदय कलिता, कुमूद सालोय, जयंत दास के नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार असम पुलिस ने गत दिनों माओवादी के आरोप में अरूण भट्टाचार्य उर्फ कंचन को गिरफ्तार किया था। इसी बीच चली कार्रवाई के बाद आज कंचन के साथ ही अन्य छह के नाम इस चार्जशीट में उल्लेख किए गए। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड विधि (आईपीसी)की धारा 130 बी व यूपीए कानून की धारा 18/18बी/20/21/38 की तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
माओवादी नेता कंचन सहित छह अन्य नेता के खिलाफ एनआईए की चार्जशीट
.jpg1662196818.jpg)