दिसपुर : गुवाहाटी महानगर का बाहरी इलाका खेत्री थाना क्षेत्र के दुरुग के कौकारी इलाके में आपूर्ति विभाग और पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर जब्त किया है। आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि बताया कि गुरुवार को खेत्री थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस के मदद से चलाए गए अभियान के दौरान परिमल मल्लिक नामक व्यापारी के दुकान से 238 रसोई गैस सिलेंडर जब्त किया गया है। परिमल मल्लिक इलाके में काफी लंबे समय से अवैध तरीके से रसोई गैस का कारोबार चलाता आ रहा था। जब्त की गई रसोई गैस सिलेंडर को लाहौरी भारत गैस एजेंसी के जिम्मा सौंपा गया है। ग्राहकों का गैस का कार्ड रखकर परिमल गैस का गोरखधंधा चलाता आ रहा था। आपूर्ति विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।