गुवाहाटी : छत्रीबाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में नंदोत्सव मनाया गया। जिसमें सुंदर सजावट के बीच विराजमान कान्हाजी के साथ समाज की सभी बहनें भी माता यशोदा व गोपिकाओं के रूप में सजी थीं। गणपति वंदन से आरंभ हुई भजनों की सुमधुर धारा जो लंबे समय तक अनवरत चलती रही। मधुर भजनों के साथ सभी ने नृत्य व डांडिया रास का भरपूर आनंद उठाया। छप्पन भोग व आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अध्यक्ष सरला लाहोटी, सचिव वर्षा सोमानी, संयोजिका बबीता सारडा के साथ समिति की सभी सदस्याएं, पूर्व अध्यक्षाएं व समाज की अनेक बहनों ने पूरे मनोयोग से इस नंदोत्सव को सफल बनाने में भाग लिया।
माहेश्वरी महिला समिति ने नंद उत्सव मनाया
