गुवाहाटी : गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) व डिप्टी कमिश्नर (ईस्ट जोन) कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया। इसके लिए एक टीम गठित की गई। अभियान की टीम ने आज नगर के राजगढ़ रोड एवं चांदमारी (कॉमर्स प्वाइंट तक) तीन वेलनेश सेंटर, फिजियो थैरेपी तथा अस्पताल में अनुज्ञा पत्र के साथ ही स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वछता जांच संबंधी अभियान चलाया। जिसमें टीम ने उक्त दुकानों में विभिन्न तरह की खामियां पाई। इसके साथ ही तीनों दुकानों से 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला। तीन संस्थानों में शांति गिरी आर्युवेदा एंड सिद्द हॉस्पिटल, हॉलिस्टिक फिजियोथैरेपी एंड वेलनेश सेंटर तथा पीस वेलनेश फाउंडेशन शामिल हैं। मालूम हो कि उक्त टीम ने पीस वेलनेश फाउंडेशन में हेल्थ तथा हाईजीन संबंधित शिकयत पाई गई। इसके साथ ही नोटिस देते हुए अतिशीघ्र उक्त खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।
जीएमसी ने चलाया अभियान 50 हजार रुपए वसूला जुर्माना
