गुवाहाटी : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री पीयूष हजारिका ने बृहस्पतिवार को गुवाहाटी के एक निजी पीस वेलनेस फाउंडेशन का औचक दौरा किया। इस दौरान नशा मुक्त केंद्र में फैली अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के साथ ही यहां रखे गए लोगों को जल्द स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्देश दिया। उल्लेखनीनय है कि नशा मुक्त केंद्र में यहां रखे गए लोगों के लिए सुविधा नहीं होने से मंत्री हतप्रभ रह गए और उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दूसरी ओर केंद्र में कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण मंत्री ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक को जल्द से जल्द वहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि इस केंद्र पर यह आरोप है कि यहां एक वर्ग इस निजी पुनर्वास केंद्र अर्थात पीस वेलनेस फाउंडेशन में ड्रग रैकेट चलाता है। इस तरह के आरोप लगाए जाने के बाद मंत्री का आज औचक दौरा हुआ। मंत्री हजारिका ने स्थानीय पुलिस को अगले तीन दिनों तक केंद्र पर सख्ती से निगरानी रखने का निर्देश दिया। मंत्री हजारिका ने पत्रकारों से कहा कि यहां इतने भयानक तरीके से इतने लोगों को अस्वस्थ वातावरण में रखा गया तो नशा करने वालों की शारीरिक और मानसिक स्थिति और खराब होगी। सरकार जल्द ही पुनर्वास केंद्रों को चलाने के लिए नीति तैयार करेगी। मंत्री हजारिका ने कहा कि इन केंद्रों को केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि पहले कदम के तौर पर वह अगले शनिवार को गुवाहाटी के सभी पुनर्वास केंद्रों के अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि कोई भी असम में पुनर्वास केंद्र चलाने के नाम पर लूट न कर सके और नशे की लत से बाहर आने के इच्छुक युवाओं को और परेशानी में न डाल सके।
नशा मुक्ति केंद्र का मंत्री पीयूष ने किया औचक दौरा
 copy.jpg1662118844.jpg)