रंगियाः श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा व संध्या आरती के साथ श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव सोल्लास संपन्न हुआ। गत मंगलवार से प्रारंभ हुए महोत्सव के कार्यक्रमों में रात्रि प्रतिमा स्थापन के बाद बप्पा का जन्मदिन मनाया गया। कल सुबह धार्मिक ध्वजारोहण मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष महेश सीकरिया व महामंत्री प्रमोद अग्रवाल ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशिक सुरेका ने सपत्निक नमिता सुरेका से पुजारी गोपाल शर्मा ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कराया। हवन, महा आरती, पुष्पांजलि व प्रसाद वितरण किया गया। संध्या अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संमेलन की रंगिया शाखा द्वारा आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संध्या आरती व प्रसाद वितरण के बाद आमंत्रित कलाकारों ने भजन संध्या का आयोजन किया, जिसमें भक्तों को झूमते देखा गया। समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद बजाज व शुभम जाजोदिया, सचिव राजेश लाडसरिया, उपसचिव राहुल जैन व नीरज अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष सौरभ बजाज व विशाल शर्मा से प्राप्त जानकारी में आज सुबह आरती व प्रसाद वितरण के बाद गाजे-बाजे से सुसज्जित गणपति बप्पा व शिव परिवार की शोभायात्रा निकाली गयी, जो नगर परिभ्रमण कर वापस मंदिर पहुंची, जहां आरती के साथ मसोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रमों को सफल बनाने में पंकज अग्रवाल, कौशल सिंघानिया, गौरव शर्मा, अशोक शर्मा, अंकित अग्रवाल, अजय शर्मा, मुकेश बजाज, अमित शर्मा, कैलाश छित्रका, गौरव सीकरिया, मुकेश सीकरिया, दिनेश तोदी, राकेश सीकरिया, संजय सिंघानिया, शशांक जैन, विनीत वैद्य सहित सभी समाजबंधु, दानदाता, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।