ढेकियाजुलीः ढेकियाजुली के विधायक तथा नगर उन्नयन व सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने मिसामारी अंचल के नागापथार और रिकामारी में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब विकास, आप लोगों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया। सरकार आप लोगों को सुशासन दे रही है, सरकार इन दिनों मिसामारी अंचल के भीतरी इलाके में सड़कें, पानी, स्कूल, चिकित्सालय आदि बनवाने की योजना बना रही है, जिसका कार्य बहुत जल्द आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम के विभिन्न जगहों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उन्नयन मूलक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ढेकियाजुली विधानसभा क्षेत्र में अब तक 12 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया जा चुका है और 12 का किया जाएगा। मंत्री सिंघल ने उपस्थित लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में गरीब के बच्चों को आसानी से नौकरी मिल रही है, अच्छा इलाज मिल रहा है, गरीबों को अरुणोदय, वृद्धा पेंशन मिल रहा है। आज के इस उद्घाटन समारोह में सीडीपीओ निवेदिता चौधरी, आंगनबाड़ी कर्मी, सहायिका, स्थानीय लोग और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे उपस्थित थे। मंत्री सिंहल ने उक्त दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को चॉकलेट दिए तो बच्चों ने भी मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।