मरियानी : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत मरियानी केंद्र के काटनीबारी सैकटा गेट के समीप स्थायी परिसर में जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद तपन कुमार गोगोई ने सांसद पूंजी के अनुदान से निर्माण होने वाले कम्युनिटी हॉल की कल आधारशिला रखी। सुबह केंद्र परिसर में मांगलिक कार्यक्रम के बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ मरियानी के विधायक रूपज्योति कुर्मी ने किया। आधारशिला स्थापित कर सांसद गोगोई ने कहा कि ब्रह्मकुमारी भाई-बहन काफी कष्ट झेल कर समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान देते आ रहे हैं। सांसद गोगोई ने इस कम्युनिटी हॉल के लिए दो लाख रुपए का अनुदान देने के साथ ही आगामी वर्षों में भी अनुदान देने की बात कही। विधायक रूपज्योति ने भी विस क्षेत्र विकास अनुदान देने का आश्वासन दिया। शिक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा संचालित कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी का परिचय देकर बीके गीतिका सैकिया ने अपने विचार रखें। प्रारंभ में केंद्र की संचालिका बीके सोनु बहन ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही तिलक लगाया। कार्यक्रम में काटनी जिला परिषद के सदस्य प्रदीप दत्त, आदि मौजूद थे।