इस महीने की प्रतियोगिता हमने बच्चों के लिए रखी है । यह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता है जिसमें 4- 12 वर्ष के लड़के लड़कियां भाग ले सकते हैं। हम आपको देश-विदेश के कुछ विशेष लोगों के नाम दे रहे हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को अपनी कद-काठी के अनुरूप इन नामों में से किसी एक का स्वांग भरकर एक फोटो खींचकर हमें ईमेल द्वारा भेजनी होगी। फोटो भेजने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। ध्यान रहे कि प्रतिभागी की पूरी अर्थात फुललेंग्थ फोटो हो। आधी अथवा केवल चेहरे की तस्वीर स्वीकृत नहीं की जाएगी। जिन बच्चों की वेशभूषा और भाव-भंगिमा प्रभावशाली और यथार्थ के सर्वाधिक निकट होंगी, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार राशि एवं अन्य सभी नियम पिछले दो महीनों के समान ही रहेंगे।
फैंसी ड्रेस के लिए अग्र लिखित चरित्रों में से आप किसी का भी चयन कर सकते हैं।
1. एपीजे अब्दुल कलाम, 2. रानी लक्ष्मीबाई, 3. महाराणा प्रताप, 4. शहीद भगतसिंह, 5,चार्ली चैपलिन, 6. लालू प्रसाद, 7. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, 8. नरेंद्र मोदी, 9. स्वामी विवेकानंद 10. ममता बनर्जी और 11. लेडी डायना।
विजेता बच्चों के नाम तथा फोटो के साथ-साथ अन्य कुछ प्रतिभागियों की प्रविष्टियां भी प्रहरी में प्रकाशित की जाएंगी। आपको कुछ स्पष्टीकरण की जरुरत हो तो आप हमें व्हाट्सएप्प के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल पता: purvanchalrachna@gmail.com
व्हाट्सएप्प नंबर : 6901241522