जोरहाट : जोरहाट जिले की पुलिबर पुलिस ने लुप्त प्रजाति के तीन गेको छिपकली (स्थानीय नाम-केको सांप) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार पुलिबर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाते हुए पुलिबर इलाके के नाउहोलिया गांव में एक मोटरसाइकिल के पास दो युवकों को देखा और युवकों के हाथ में एक बैग को देखकर पुलिस को इन युवकों पर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की। मगर एक युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने उक्त बैग से तीन गेको छिपकली को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान देरगांव के शांतिपुर निवासी बिक्की दास के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने जब्त किए गए गेको छिपकलियों और आरोपी बिक्की दास को वन विभाग के हवाले कर दिया। इस संदर्भ में जोरहाट वन अधिकारी इकबाल अहमद ने बताया कि वन विभाग ने आरोपी तस्कर बिक्की दास के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधीनियम-1972 की धारा 9, 39, 43, 48ए, 49बी, 50 और 51 के तहत जेटी 34/22 का मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां न्यायधीश ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। साथ ही बता दें कि ऊपरी असम में गेको की तस्करी धल्लड़े से की जा रही है।
जोरहाट जिले में तीन गेको छिपकली जब्त एक तस्कर गिरफ्तार व दूसरा फरार
