रोहाः श्रीगणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में आज रोहा स्थित गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। भक्तों ने श्रीविध्नहर्ता की पूजा-अर्चना श्रद्धापूर्वक की और समस्त क्षेत्र का माहौल गणपति बाबा मौरिया के जयकारों से भक्तिमय हो गया। इस दौरान रोहा नतून चाराली हिंदुस्तानी शिव मंदिर प्रांगण स्थित श्रीगणेश मंदिर में आज प्रातः से ही पुरुष, महिला, युवक, युवती और बच्चों का तांता लगा हुवा था। श्रद्धालु श्रीगणेश मंदिर पहुंच गजानन महाराज की मूर्ति के समक्ष धूप द्वीप प्रज्ज्वलित कर फल-मूल, दुर्वा बुंदी के लड्डू और मोदक का प्रसाद अर्पित कर पूजा-अर्चना कर अपने परिवार सहित देश व समाज की शांति की कामना की। साथ ही मंदिर समिति की और से श्रद्धालुओं में खीर का प्रसाद वितरित किया गया।