गोलाघाट : गोलाघाट जिले के बोकाखात थाने की पुलिस ने गैंडे के सींग की तस्करी में जुड़े होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गैंडे का सींग भी बरामद किया गया है। बोकाखात पुलिस ने बताया कि मंगलवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सबसे पहले भक्त बहादुर थापा नामक एक शख्स को बोकाखात के सिपाही गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के घर की तलाशी के दौरान छापेमारी कर रही पुलिस को एक गैंडे का सींग मिला, जिसे एक बैग में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार किए गए भक्त बहादुर थापा के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात को छापा मारकर बोकाखात के सार्वजनिक खेल मैदान के समीप आमटेंगा गांव निवासी बुधेश्वर चिंते उर्फ बुद्धाई चिंते को गैंडे के सींग की तस्करी में जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया। भक्त बहादुर थापा पहले भी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों के शिकार में शामिल था। उल्लेखनीय है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों की हत्या पर रोक लगाने के सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने काजीरंगा में गैंडों की हत्या कर सींग को एकत्र किया था या नहीं।
गोलाघाट जिले में गैंडे के सींग के साथ दो गिरफ्तार
