जोरहाट : पूरे देश के साथ ही ऊपरी असम के कई जिलों में गणेश पूजा की धूम देखी जा रही है। इसी कड़ी में जोरहाट में भी आज से चार दिवसीय गणपति पूजन आरंभ हो गया। जिले के विभिन्न अंचलों में लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ गणेश चतुर्थी का आयोजन किया है। जानकारी के अनुसार जोरहाट शहर व समीपवर्ती इलाकों में इस वर्ष लगभग 35 मंडपों में गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। शहर के जेपीआर, तराजान पूजा मंदिर, चौक बाजार, गायन गांव, राय बहादुर लेन, फुकन आली, सेउनी आली, बोरीगांव, जोरहाट थिएटर हॉल, जेबी रोड, मालोआली तीनाली, हरिजन कॉलोनी सहित शहर के 35 जगहों में गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वहीं आज सुबह से मंडपों में लोगों की भीड़ देखी गई है। भक्तों ने गणपति के सामने सिर झुकाकर भगवान से आर्शीष लेते हुए नजर आए। तिनसुकिया कार्यालय संवाददाता के अनुसार गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज तिनसुकिया के मिलिजुली पूजा समिति द्वारा जहां 26वें श्री गणेश पूजन तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है, वहीं मुख्य आकर्षण का केंद्र 21.5 फीट का विशाल गणेश भगवान का मूर्ति व 101 किलो के लड्डू का भोग है। इसके अलावा पूरे पंडाल को खेर और बांस से निर्मित कर ग्रामीण परिवेश को दर्शाने का प्रयास किया गया है। जिसे देखने के लिए काफी दूर दूर से लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही लाइटिंग व साज सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। उधर स्थानीय देवीपोखरी मंदिर प्रांगण में क्रेटिवे क्लब द्वारा भी धूमधाम के साथ गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। पूरे पूजा पंडाल को भारत के मानचित्र की आकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा आई लव तिनसुकिया शीर्षक एक शेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जो देवीपोखरी के किनारे स्थापित किया गया है।डिब्रूगढ़ कार्यालय संवाददाता के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही डिब्रूगढ़ में आज गणेशोत्सव की धूम देखने को मिली। शहर के झालुकपाड़ा व नालियापुल स्थित गणेश मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता देंखने को मिला। हर तरफ गणेशजी के भक्ति भरे गीतों के स्वर सुनाई दे रहे थे। गणेशजी की पूजा-अर्चना करने के बाद सामूहिक आरती की गई। कोरोना काल के बाद गणेश जन्मोत्सव के साथ शुरू हुए त्योहारों के मौसम को आम जनता ने काफी उत्साहपूर्वक पंडालों व मंदिरों में जाकर भगवान लंबोदर की पूजा-अर्चना कर उनका आशीष प्राप्त किया। दुलियाजान निज संवाददाता के अनुसार तेल नगरी दुलियाजान में भी चार दिवसीय कार्यक्रमों के साथ श्रीश्री गणेश पूजा का आज से शुभारंभ किया गया। दुलियाजान स्थित बीटी फील्ड के पास और बिहुतली के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जहां दोनों पंडालों में गणेशजी की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शरू हो गया।