संपत मिश्र

गुवाहाटीः पांडू स्थिति रिवर साइड स्पोर्टिंग क्लब ने लगातार 12 वर्ष तक गणेश उत्सव मनाने के बाद इस वर्ष इस आयोजन में सामाजिक समस्याओं पर श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए संदेश दिया। इस अवसर पर पूजा समिति के सचिव अनूप पाल ने बताया कि इस वर्ष जंगलों की कटाई पर विशेष ध्यान देते हुए पूजा पंडाल में जंगल बचाओ ,पर्यावरण बचाओ के कई संदेश लिखी तख्तियां लगाई गई। ताकि श्रद्धालुओं का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सकें। इसके अलावा पूजा पंडाल का मुख्य आकर्षण कटे हुए पेड़ पर गणेश की प्रतिमा थी। प्रतिमा को कोलकाता के मृत शिल्पी कलाकार तापस दत्ता व बाबू मंडल ने आकार दिया। इस प्रतिमा के द्वारा यह संदेश दिया गया कि पेड़ों की कटाई के पश्चात किस तरह के हालात उत्पन्न हो जाते हैं।