गुवाहाटीः लंबे समय से नगर के जनता भवन के समक्ष स्थित दिसपुर पुलिस थाने का स्थानांतरण कर आज गणेशगुड़ी में इसका शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत की उपस्थिति में थाने का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। मौके पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरमीत सिंह ने बताया कि राजधानी दिसपुर इलाके के एक सरल संचालन के लिए पूर्व का थाना छोटा पड़ रहा था। इसी के चलते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के निर्देशानुसार गणेशगुड़ी में थाने को स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया।
गणेशगुड़ी में दिसपुर पुलिस थाने का शुभारंभ
.jpg1662024987.jpg)