इटानगर : अरुणाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एपीएसपीसीबी) ने पूर्वी कामेंग के उपायुक्त से कामेंग नदी में डाले गए ठोस कचरे का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा है। स्वच्छ नदी के लिए युवा मिशन (वाईएमसीआर) द्वारा दायर एक शिकायत के बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदूषण बोर्ड ने जिला शहरी विकास एजेंसी (डुडा) को कामेंग नदी में ठोस कचरे को फेंकना तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) नियम, 2016 में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार ठोस कचरे का प्रबंधन किया जाना है।
अरुणाचल : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कामेंग नदी में कचरा फेंकने पर रोक लगाई
