दिसपुर : गुवाहाटी महानगर का बाहरी इलाका खेत्री में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को खेत्री थाना क्षेत्र इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर गुवाहाटी महानगर से कार्बी आंग्लांग की ओर जा रही कार (एएस-01डीएस-1339) द्वारा ठोकर मारे जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दुरूग तीन नंबर उजाड़ी गांव निवासी अमृत दास (40) के रूप में की गई है। कार द्वारा बाइक को पीछे से ठोकर मारे जाने की वजह से अमृत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।