गुवाहाटी : असम सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज जनता भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार असम के दिव्यांग संगठनों के नेतृत्व के साथ एक खास बैठक की। सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के आयुक्त, निदेशक सहित शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में मंत्री हजारिका ने संगठनों के नेतृत्व से राज्य के दिव्यांगों द्वारा सामना किए जा रहे विभिन्न समस्याओं की टोह ली। सरकारी नौकरी में दिव्यांगों के आरक्षण की व्यवस्था करने संगठनों की ओर से मंत्री से अपील की गई तो उन्होंने सभी विभागों में दिव्यांगों को संवैधानिक आरक्षण की सुविधा निश्चित रूप से उपलब्ध करवाने की बात कही। दूसरी ओर, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुल्क में छूट देने और परीक्षा में दृष्टिहीनों की सुविधा के लिए जरूरी पहल करने के लिए मंत्री ने आज की बैठक में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और जरूरी पहल का आश्वासन दिया। प्रतिनिधियों ने गुवाहाटी में दिव्यांगों के लिए विश्राम गृह और लुईस ब्रैली की मूर्ति की स्थापना के लिए मंत्री से अनुरोध किया। मंत्री ने लुईस ब्रैली की मूर्ति की स्थापना में सहयोग देने का आश्वासन देते हुए दिव्यांगों के विश्राम गृह के बारे में आनेवाले समय में विचार करने की बात कही। दूसरी ओर राज्य में कई संगठनों द्वारा दिव्यांगों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का जिक्र करते हुए मंत्री ने सभी संगठनों को मेलजोल बनाकर कार्य करने की अपील की। संगठन के नाम पर दिव्यांगों को परेशान न करने के लिए मंत्री हजारिका ने सभी से अपील की। वहीं, एकांश संगठनों द्वारा दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं की मांग पर अक्सर आंदोलन का माहौल बनाने के मुद्दे का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि आंदोलन करने का हम सभी का पूरा अधिकार है लेकिन दिव्यांग दल संगठन किसी भी समय विभागीय शीर्ष अधिकारी और मंत्री से भेंट कर सकते हैं और आंदोलन कार्यक्रम तय करने से पूर्व ही बातचीत के जरिए समस्याओं का हल निकाल सकते हैं।