दिसपुर : छह माइल में नया स्थापित ट्रैफिक लाइट पोल को डंपर के चालक द्वारा ठोकर मारे जाने के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर मंगलवार को डंपर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीते रात को छह माइल इलाके में लगाए गए नया ट्रैफिक लाइट पोल को डंपर से ठोकर मारकर डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया था। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सीसीटीवी कैमरे में डंपर का नंबर साफ नहीं दिख रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई। पुलिस ने डंपर (एएस-01ईसी-0541) को जब्त कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने डंपर चालक मोहम्मद रंजूल अली (मुकाबला) को गिरफ्तार कर लिया है। डंपर मोहम्मद सुल्तान अली (अजीज नगर) का बताया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक लाइट पोल का पीला रंग का कुछ हिस्सा डंपर के पीछे लगा हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार डंपर चालक से सघन पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि रात में डंपर चालक यातायात नियम की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर वाहन चलाते हैं, जिसकी वजह से सड़क पर अन्य वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
छहमाइल में ट्रैफिक लाइट पोल को डंपर ने मारी ठोकर, चालक व मालिक गिरफ्तार
