धुबड़ीः मारवाड़ी युवा मंच धुबड़ी शाखा के सौजन्य से राष्ट्रीय खेल दिवस को ध्यान में रखकर आज यहां साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय राजा प्रभात चंद्र बरुवा मैदान से राजमार्ग पर अवस्थित भांगा होते हुए पुनः मैदान तक करीब 10 किमी तक प्रतिभागियों ने रेस लगाई। शाखा अध्यक्ष विकास धनावत ने बताया कि जिले भर से 76 प्रतिभागियों ने इस साइकिल रेस में हिस्सा लिया। इसमें दो युवतियां भी शामिल हैं। रेस में बंगाईगांव के दाईथुन नार्जरी ने प्रथम, धुबड़ी के नोजिबुल मौला ने द्वितीय व अजय सरकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समाजसेवी सुरेश हरलालका व दिनेश धनावत निर्णायक मंडली में थे। मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां तीनों विजेताओं को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपए के अलावा मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र भेंट स्वरूप दिए गए। वहीं रेस में भाग लेने वाली सकीना खातून व ज्योति कुमारी मल्लाह को भी मंच की तरफ से पुरस्कृत किया गया तथा हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर मंच के सचिव रजत भारुका, कोषाध्यक्ष अंकित मालू व मंच के तमाम सदस्यों के अलावा समाज के लोग भी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद थे। उक्त आयोजन को सफल बनाने में मंच के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इस बात की जानकारी मंच पदाधिकारियों ने आज यहां दी।