कोकराझाड़ः जिलांतर्गत आने वाले भारत भूटान सीमा की रक्षा में तैनात छठी वाहिनी एसएसबी रानीगुली के आदाबाड़ी, कोकराझाड़ परिसर में आज प्राथमिक चिकित्सा पाठयक्रम शुरू किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नीरज चंद्र कार्यवाहक उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बंगाईगांव द्वारा सीमांत गुवाहाटी अंतर्गत समस्त इकाइयों से 40 महिला आरक्षी पाठ्यक्रम में 29 अगस्त से 26 सितंबर तक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जो कि चार सप्ताह की अवधि का होगा। इस दौरान डॉ. सौम्य हलदर, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, छठी वाहिनी, रानीगुली, चिंरजीव भटटाचार्य, कमांडेंट, 31वीं वाहिनी, गोसाईंगांव, नारायण खडव, द्वितीय कमान अधिकारी क्षेत्रक मुख्यालय, बंगाईगांव, रजनीश कुमार मोरल, कार्यवाहक कमांडेंट, छठी वाहिनी, एसएसबी, रानीगुली नरेंद्र सोपन कुटे, उप कमांडेंट एवं रेडकॉस सोसायटी कोकराझाड़ के प्राध्यापक उपस्थित थे। साथ ही भारत सरकार द्वारा विशिष्ट अभियान पौधारोपण का आयोजन किया गया, जिसके तहत 150 पौधे लगाए गए। वहीं मेजर ध्यान चंद्र की स्मृति में वाहिनी मुख्यालय एवं सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात समस्त सीमा चौकियों में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित वॉलीबॉल, दौड़, फुटबॉल आदि प्रतियोगिता में अधिकारियों एवं कार्मिको ने भाग लिया।