बरपेटा रोडः हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय खेल-कूद दिवस का पालन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा ने साइक्लोथोन का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर असम विधानसभा में कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास उपस्थित थे। साइक्लोथोन में मंत्री रंजीत कुमार दास ने स्वयं हिस्सा लिया तथा युवाओं को प्रत्येक दिन साइकिल चलाकर खुद को चुस्त दुरुस्त और तंदुरूस्त रहने का संदेश दिया। अतिथियों में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट अभिषेक आंनद, अभिनेता ओमप्रकाश खेरकाटारी, सेंट्रल बैंक के अधिकारी राजीव बंसल आदि उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी एवं सभी आंमत्रित अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर साइक्लोथोन का उद्घाटन किया। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चौधरी एवं मंच शाखाध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी ने फ्लैग मार्च कर रैली का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रांतीय सहमंत्री रविप्रकाश अग्रवाला, साइक्लोथोन के मंडलीय प्रभारी पीयूष जैन उपस्थित थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास के अलावा भारी संख्या में सहस्त्र सीमा बल के जवान एवं बरपेटा रोड थाना के प्रभारी देवानंद दास ने भी रैली में हिस्सा लिया। कमांडेट अभिषेक आनंद ने कहा कि महाराणा प्रताप की धरा के वीर लाचित की धरा पर सेवा के परचम लहरा रहे हैं। रैली को शुरू होने से पहले जुंबा नृत्य आयोजित किया गया जिसमें सभी प्रतिभागी थे। इसके लिए प्रशिक्षक शुभम अजितसरीया ने सहयोग दिया। उक्त रैली दुर्गाबाड़ी कालीबाड़ी से प्रारंभ हुई एवं 12 किमी तय कर श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में समाप्त हुई। प्रतिभागी श्रीधर शर्मा, निरेन राय, सुनिता बांठिया, हर्षित खेमका, अमित धिरासरीया, छवी धिरासरीया, मोक्ष सेठिया, श्रेया खेमका को पुरस्कार दिए गए, जिसके लिए निर्णायक की भूमिका पूर्व अध्यक्ष भैरू शर्मा एवं मनीष सेठी ने निभाई। रैली को सफल बनाने में मनीष राठी, अंजनी जाजोदिया, राहुल अग्रवाल, विजय माहेश्वरी, चेतन धिरासरीया, मयंक अग्रवाल, शाखा सहसचिव विनित सराफ, सभी पदाधिकारीगण एवं मंच परिवार का सहयोग मिला। ााखा सचिव इंदु जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। साइक्लोथोन पर विस्तृत जानकारी जनसंपर्क सचिव चेतन धिरासरीया ने दी।