शिवसागरः भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग अर्थात ओबीसी मोर्चा की शिवसागर जिला समिति की द्वितीय कार्यकारिणी सभा जिले के ऐतिहासिक थावरा दौल सार्वजनिक सभामंडप में आयोजित हुई। ओबीसी मोर्चा की शिवसागर जिला समिति के अध्यक्ष हरिप्रसन्न हजारिका की अध्यक्षता में आयोजित सभा में जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद तपन कुमार गोगोई, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष तथा ओबीसी मोर्चा के प्रभारी अजय कोंवर, भाजपा के शिवसागर जिलाध्यक्ष मयुर बोरगोहांई एवं महासचिव प्रणव चेतिया, थावरा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुशल दुवरी, जिला ओबीसी बोर्ड के चेयरमैन हेमंत गोगोई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरभी राजकुमारी, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी अनूप चेतिया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। सभा में पार्टी की गतिविधियों और सांगठनिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए सुनियोजित तरीके से काम करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही सभा में उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से निरंतर प्रयास जारी रखने की अपील की।