गोलाघाटः गोलाघाट जिले के ग्रामीण अंचलों जंगली हाथियों और ग्रामीणों के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। लंबे समय से जंगली हाथियों और ग्रामीणों के बीच जारी संघर्ष के दौरान ही आज पुनः जिले के लेटेकुजान चाय बागान में जंगली हाथियों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच की संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होते देखा गया। जंगलों में खाद्य संकट से जूझ रहे जंगली हाथियों का एक झुंड लेटेकुजान बागान में प्रवेश करने के दौरान स्थानीय लोगों ने इन्हें खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने पलट कर इन्हें ही खदेड़ने की कोशिश की तो लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि, इस संघर्ष के दौरान किसी ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।