गुवाहाटी : गणेश पूजा में महज एक दिन शेष बचा है। 31 अगस्त को धूमधाम से बाबा गणेश की पूजा- अर्चना की जाएगी। ऐसे में सभी पूजा समितियां सक्रिय हो गई हैं। नगर में गणेश पूजा की तैयारी का काम अंतिम चरण में चल रहा है। कमेटी के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के पालन में सक्रियता से जुट गए हैं। नगर के गणेश मंदिरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन व पंडाल निर्माण का काम पूरा हो गया है। वहीं कल दिन भर मंदिरों व सार्वजनिक पंडालों को रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी, फूलों आदि से भव्य रूप से सजाया जाएगा।  बुधवार को नगर की गणेश पूजा कमेटियों की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर गणेश पूजा होगी। विद्वान पंडितों का कहना है कि इस बार  बाबा गणेश की पूजा बुधवार को हो रही है, जो बड़ी फलदायी होगी। क्योंकि भगवान गणेश का सबसे प्रिय दिन बुधवार होता है। श्री गणेश जन्मोत्सव समिति, गुवाहाटी द्वारा पिछले वर्ष की भाति इस बार भी  गणेश चतुर्थी बुधवार को सांगानेरिया धर्मशाला (तीसरे तल्ला)  में मनाई जाएगी। समिति की ओर से पूजा-अर्चना, सहस्त्रार्चन,महारती सुबह 8.15 बजे से प्रारंभ होकर 12.15 बजे संपूर्ण होगी। गणेश जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि दिसपुर स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर के पास भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सुबह 7 बजे 108 मंगल कलश यात्रा निकलेगी, 10.15 पर पूजा होगी, 12.15 पर महाआरती होगी, इसके बाद  साथ ही सवामनी का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण होगा। वहीं संध्या 7 बजे से नाम कीर्तन होगा। इसके साथ श्री सीताराम ठाकुरबाड़ी स्थित बाबा गणेश, आठगांव गणेश मंदिर, दिसपुर स्थित ऐतिहासिक गणेश मंदिर, खानापाड़ा गणेश मंदिर, लताशील गणेश मंदिर, आठगांव चौराहा स्थित गणेश मंदिर, पूर्व शरणिया स्थित गणेश मंदिर, लालगणेश स्थित गणेश मंदिर साथ अन्य मंदिरों व स्थानों पर विघ्नहर्ता बाबा गणेश की पूजा होगी।