गुवाहाटीः मारवाडी युवा मंच गुवाहाटी प्रगति शाखा द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम कैंसर स्क्रीनिंग कैंप धारापुर में संपन्न हुआ। यह आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस कैंप में डॉक्टर ज्योतिका बरार और अंशुल चौधरी के द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस कैंसर स्क्रीनिंग कैंप में धारापुर के आसपास के लोगों करीबन 200 लोगों ने स्क्रीनिंग का फायदा उठाया । ज्ञात रहे कि यह इस कैंप में स्क्रीनिंग के द्वारा कैंसर के पहले स्टेज की जांच हो जाती है और मरीजों को इस बीमारी से बचाया जा सकता है। इस मौके पर अध्यक्ष रेखा सरावगी ने कहा कि संयोजक विजय जोशी और मनोज सुराणा के सहयोग से यह कैंप हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष हिमशेखर खंडेलिया द्वारा यह कैंप पूर्वोत्तर के गांव-गांव में जाकर किया जा रहा है और लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। सलाहकार वीना गोयल ने बताया कि यह कैंप सुबह से शुरू होकर 4ः00 बजे तक चला और इस मौके पर सहयोगी संस्था द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी।
मायुमं गुवाहाटी प्रगति शाखा का कैंसर स्क्रीनिंग कैंप
