दिसपुरः गुवाहाटी महानगर के अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है।  पहली घटना में सातगांव पुलिस ने चोरी के मामले में तीन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आईओसी की लोहे की पाइप चुराने के आरोप में राहुल राय (हाथीगांव), पिंटू प्रसाद (नारंगी) और कुलेन राय (छत्रीबाड़ी) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। घटना के संबंध में केस नंबर 138/2023 धारा  379आईपीसी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों चोरों से सघन पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना गुवाहाटी महानगर के प्रज्योतिषपुर पुलिस की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान सत्तार अली (हाजो) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से मटर, कॉपर वायर, भेल्भ समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। बरामद की गई सामग्री असम फर्टिलाइजर स्टेट कॉरपोरेशन चंद्रपुर से चुराई गई थी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोर से सघन पूछताछ कर रही है।