दिसपुरः गुवाहाटी महानगर के नूनमाटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा की तस्करी मामले में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी (इस्ट खासी हील्स जिला मेघालय) के रहने वाले बताए गए हैं । गिरफ्तार दोनों आरोपित के पास 29.20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है । दोनों गांजा की तस्करी कार (एमएल-05एच-3369) के जरिए कर रहे थे। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।