गुवाहाटीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे से सीधे नीलाचल पहाड़ स्थित कामाख्या धाम अपनी पत्नी के साथ पहुंचे जहां उन्होंने मां कामाख्या मंदिर में पूजा तथा माता का दर्शन किए। पूजा करने के बाद भाजापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि माता के दरवार में पूजा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की धारा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता देश को मिला हमारी कोशिश है कि उनके नेतृत्व में देश को और मजबूत करने के साथ ही आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा देश की सेवा करने के लिए सत्ता में आई है। हमारे नेता निजी स्वार्थ को दरकिनार रखते हुए देशहित को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि असम आने पर माता के दरवार में जरूर जाते हैं, क्योंकि माता का दर्शन करने के बाद हम ऊर्जावान हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में पूछने पर उन्होंने हंसते हुए टाल दिया तथा किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।