एशिया कप क्रिकेट के टी-20 मुकाबले में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर रोमांचक जीत हासिल कर अपने अभियान की शुरूआत की है। रविवार को दुबई में हुए कांटे के इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दो गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट पर 148 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा। मालूम हो कि पाकिस्तान ने दस महीने पहले इस पिच पर भारत को शिकस्त दी थी। भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर अपनी हाल का बदला ले लिया। टॉस जीत कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत ने अपनी बदली रणनीति के तहत पाकिस्तान बल्लेबाजों के सामने ज्यादा शॉट पिच गेंद फेंकने का निर्णय लिया था। इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान को शुरूआती कई झटके लगे। भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 10 रन पर आउट कर शानदार शुरूआत दिलाई। तीसरे नंबर पर आए फखर जमां को भी आवेश खान ने ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया। इफ्तिखार अहमद एवं खुशदिल शाह भी भारतीय आक्रमण के सामने टिक नहीं पाए। केवल मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भुवनेश्वर कुमार शादाब खान, आसिफ अली एवं नसीम शाह को चुकता कर भारत को मैच में वापस लाने का अच्छा प्रयास किया। अंततः पाकिस्तान ने भारत को 148 रन लक्ष्य दिया, जो काफी चुनौतीपूर्ण था। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही केएल राहुल को शून्य के स्कोर पर आउट किया। कप्तान रोहित शर्मा इस विकेट पर संघर्ष करते नजर आए जिसका नतीजा यह हुआ कि वे केवल 12 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने पुराने दिनों की झलक दिखाते हुए 35 रन बनाया। भारत के 53 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे, लेकिन रवीन्द्र जडेजा एवं सूर्य कुमार यादव ने 36 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को ठोस शुरूआत दिलाने मदद की। भारत को 35 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत थी। सूर्य कुमार यादव रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में अपना विकेट नसीम को दे दिया। उसके बाद रवीन्द्र जडेजा एवं हार्दिक पांड्या ने भारत को संभाला। आखिरी ओवर में भारत को 7 रनों की जरूरत थी तब जडेजा नवाज की गेंद पर बोल्ड हो गए। शाहीन अफरीदी की अनुपस्थिति में युवा गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तानी कप्तान को निराश नहीं किया। नसीम ने वर्ष 2019 में 19 वर्ष की उम्र में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट जीवन शुरू किया था। भारत ने भी अपने स्ट्राइकर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सधी हुई गेंदबाजी की। डेथ ओवरों में बुमराह की गेंदबाजी काफी घातक होती है। कई वर्षों के बाद विराट को लय में खेलते देखना अच्छा लगा, लेकिन रोहित शर्मा फिर से फॉम में नजर नहीं आए। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपने आक्रामक युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह अनुभवी विकेट कीपर दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया था, किंतु उन्हें अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला। सूर्य कुमार यादव एक दिवसीय एवं टी-20 में काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। भारत का अगला मैच हांगकांग से है जो आसान दिखाई दे रहा है। लेकिन आगे के मैचों में भारत को सतर्क रहना होगा। भारतीय गेंदबाजों एवं बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार की जरूरत है, क्योंकि आगे और चुनौती मिलने वाली है।
भारत की रोमांचक जीत
