नगांवः श्री राणी सती जी सत्संग समिति द्वारा भादी अमवस्या महोत्सव अपने दो दिवसीय आयोजन अटूट श्रद्धा एवं भक्ति और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। हैबरगांव शनि मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर भवन में आयोजित दादी महोत्सव में भक्त समाज का समागम व अलौकिक शृंगार, दिव्य दरबार, अखंड ज्योत, गजरा उत्सव, चुंदड़ी उत्सव, मेंहदी उत्सव, सवामणी एवं छप्पन भोग प्रशंसनीय रहा। गत 26 अगस्त को प्रथम दिन पूजा-अर्चना कमल-बब्बन बंसल द्वारा संपन्न हुई जबकि शाम को माता के भव्य सजे दरबार में कोलकाता के भजन कलाकार बंटी शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरे दिन पूजा-अर्चना ओमप्रकाश-उषा पोद्दार द्वारा संपन्न कराई गई। पूजा-अर्चना के पश्चात दोपहर में कोलकाता के सूरज शर्मा और अनुराग बेदी द्वारा संगीतमय मंगल पाठ की प्रस्तुति ने श्री राणी सती जी के अवतरण के साथ-साथ माता की जीवनी पर आधारित मंगल पाठ कथावाचक ने पूरा वातावरण दादीमय कर दिया। पाठ की समाफ्ति के बाद उपस्थित भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त दोनों दिन माता के दरबार में भोग और प्रसाद की व्यवस्था के साथ ही दरबार का अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योत, गजरा उत्सव, चुंनड़ी उत्सव, मेंहदी उत्सव मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर समूचे भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया। इसकी जानकारी सदस्य मुकेश पोद्दार वह संजय केजरीवाल ने दी। अंत में सभी ने प्रसाद पाया तथा भक्तों में दादी का प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राणी सती सत्संग समिति के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।