धुबड़ीः धुबड़ी में अग्रवाल महिला समिति के तत्वावधान में तथा दादी प्रचार समिति व नारायणी समिति के संयुक्त सहयोग से भादी अमावस के उपलक्ष्य में दादी मंगलपाठ का आयोजन किया गया। तेतुलतला घाट स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित दादी मंगलपाठ में भारी संख्या में दादी भक्तों ने भाग लिया तथा आराधना की। अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष उर्मिला हरलालका ने बताया कि इस अवसर पर दादी दरबार को विशेष रूप से भव्य रूप दिया गया है तथा मंदिर परिसर को भी पारंपरिक व धार्मिक तरीके से सजाया गया है। इस मौके दादी का आकर्षक व रीति-नियमों के तहत शृंगार किया गया तथा चुड़ा, चुनर, मेंहदी, हल्दी, गजरा व छप्पन भोग की भी विशेष व्यवस्था की गई। समिति की सदस्याओं ने संगीतमय मंगलपाठ का वाचन किया। इसके बाद आरती तथा भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। समिति की अध्यक्ष उर्मिला हरलालका ने बताया कि देर संध्या तक चले दादी के विशेष आयोजन में इस बार भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति, दादी प्रचार समिति व नारायणी समिति की सभी सदस्याओं का बहुमूल्य योगदान व सहयोग रहा।