होजाईः मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साइक्लोथोन रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली में विभिन्न शिक्षानुष्ठानों एवं संगठन के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। समाचारों के अनुसार उक्त रैली का उद्घाटन होजाई जिला क्रीड़ा संस्था के सचिव कमल दत्त ने किया। भाग लेने वाले प्रत्येक युवाओं को मंच द्वारा स्पोर्टिंग एवं कैप प्रदान की गई। रैली मेन रोड नेताजी प्वाइंट से आरंभ होकर नया बाजार होते हुए गोविंद पल्ली कृष्णानगर होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर में समाप्त हुई। कार्यक्रम के संयोजक शुभम सरावगी, मोहित कयाल एवं विक्रम भीमसरिया थे। मंच के अध्यक्ष नवीन भीमसरिया एवं सचिव आशीष अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।