गोलाघाटः राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा में एक बाघ की हत्या से जुड़े पांच अरोपियों को गिरफ्तार करने में वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बाघ की हत्या से जुड़े एक मामले में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत कोहरा वनांचल से सटे एक नंबर शिलडुबी अंचल से पांच अरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार चलित वर्ष के 28 फरवरी को एक नंबर शिलडुबी अंचल में एक रॉयल बंगाल टाइगर का शव बरामद हुआ था। इसके साथ ही उक्त स्थान पर एक मृत गाय का भी शव बरामद किया गया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद वन विभाग ने इस बाघ को जहर खिलाकर मारे जाने का संदेह व्यक्त करते हुए इस दिशा में पड़ताल जारी रखा और इस बाघ के साथ ही मृत गाय के शव के नमूने को इकट्ठा कर फोरेंसिक लेब्रोटरी में जांच के लिए भेज दिया।