अगरतलाः असम के बाद पूर्वोत्तर में एक और राज्य त्रिपुरा में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने की तैयारी है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. साहा ने त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज और बीआर अंबेडकर टीचिंग हॉस्पिटल के 17वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। सीएम साहा ने कहा- त्रिपुरा में एम्स स्थापित करने के प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि त्रिपुरा में एआईआईएमवीएस की स्थापना ‘राज्य में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे और प्रणाली को बढ़ाएगी।’ उन्होंने कहा कि इससे बेहतर चिकित्सा अध्ययन और बेहतर इलाज की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री साहा ने दावा किया कि त्रिपुरा में नया एम्स स्थापित होने पर उन्नत बुनियादी ढांचे और अनुभवी डॉक्टर भी होंगे।
त्रिपुरा को जल्द मिलेगा एम्स
.jpg1661767531.jpg)