गुवाहाटी : विधानसभा भवन के सामने स्थित स्पाइस रूट परिसर में मारवाड़ी हास्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी केयर के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान करते रक्तदाता। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक विकास गोयल,क्लब की सचिव सोनम हरलालका, कोषाध्यक्ष नितिशा बेड़िया, गौरव हरलालका, नवीन बंसल, ऋषभ लोढ़ा, सुमन सूद, अभिषेक-ज्योतिका सोनी, संदीप-शुभांगी भगत, विकास-पिंकी गोयल सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इस शिविर में कुल 14 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
लायंस केयर का रक्तदान शिविर संपन्न
