कोकराझाड़ : कोकराझाड़ जिले के सालाकाटी में स्थित एनटीपीसी बंगाईगांव प्रकल्प को सीएसआर और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से दो सम्मानजनक पुरस्कार मिले हैं। 24 अगस्त को ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा गुवाहाटी में आयोजित पुरस्कार समारोह में एनटीपीसी बंगाईगांव प्रकल्प को पर्यावरण सुरक्षा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार को एनटीपीसी के एजीएम (ईएमजी) विभाग के एकोनथुंग नूली व एजीएम एचआर शशि शेखर ने ग्रहण किया। इस अवसर पर असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर प्रसाद, असम सरकार के उद्योग वाणिज्य विभाग के एस लक्षण, असम प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष डॉ. अरुप कुमार मिश्र, ग्रीनटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश्वर चरण, ओएनजीसी के सीईओ किरण डीएम उपस्थित थे। एनटीपीसी बंगाईगांव प्रकल्प के ईडी सुब्रत मंडल ने पुरस्कार के मिलने पर आज बधाई दी तथा एनटीपीसी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को और लगन के साथ काम करने का आव्हान किया।