बरपेटा रोड : बरपेटा पुलिस ने बरपेटा के समीप 102 नंबर कुमुलियापाड़ा गांव पंचायत की सभानेत्री रुमा पारविन सुलताना खान को गिरफ्तार किया। रुमा पारविन के पति आलम उद्दीन को भी साथ में गिरफ्तार किया। सभानेत्री और उसके पति ने पंचायत के सचिव के हस्ताक्षर की नकल कर बहुत योजनाओं की धन करीबन 25 लाख रुपए गबन किए थे। इस घटना के बारे में सचिव को पता चलने पर बरपेटा थाने में एक मामला दायर किया। दर्ज मामले के तहत बरपेटा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कल बरपेटा अदालत में पेश करवाए। अदालत ने सभानेत्री और उसके पति को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मालूम हो कि सभानेत्री के पति के विरुद्ध बरपेटा सदर थाने में पॉस्को एक्ट के अधीन 831/22 नंबर की और एक मामला दायर की गई है। फिलहाल बरपेटा पुलिस मामले पर जोरदार छानबीन कर रही है।