गुवाहाटीः एटी रोड से छत्रीबाड़ी की तरफ घूमते ही हिम्मतसिंहका पेट्रोल पंप के सामने वाले फुटपाथ पर बनी लोहे की पुलिया किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को दावत देती नजर आ रही है। यह पुलिया जब बनाई गई थी तो लोहे की पटरियों से बनाई गई थी। उस समय एक पटरी से दूसरी पटरी के बीच इतना अंतर था कि साइकिल व रिक्शा के चक्के आसानी से उसमें फंस जाते थे। काफी शिकायतों के बाद इस पुलिया को सही रूप में लगाया गया। मगर आज जो हालत है वह और भी अधिक खतरे से भरी हुई है। पेट्रोल पंप के साइड वाले हिस्से पर लगी हुई लोहे का गाटर हिलता डुलता रहता है। जब भी कोई भारी मोटरसाइकिल पार होती है तो एक तरफ से यह पटरी ऊपर उठ जाती है और एक तरफ झुक जाती है। ऐसी स्थिति में मोटरसाइकिल चालक की थोड़ी सी लापरवाही के चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह नजारा गत कई दिनों से रोज देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे यह पुलिया और अधिक कमजोर ही होती जा रही है। अगर जल्द ही इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया तो दुर्घटना घटना निश्चित है।
फुटपाथ की पुलिया दे रही दुर्घटना को दावत
