गुवाहाटीः भादो अमावस्या के उपलक्ष में एटी रोड छत्रीबाड़ी स्थित श्याम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर राणी सती के मंदिर सहित संपूर्ण मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि भादो अमावस्या के उपलक्ष में दादी जी का मनमोहक श्रृंगार, उत्सव ,गजरा नृत्य, दादी जी की जोत , मंगल आरती व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। प्रिया झुनझुनवाला ने दादी जी का मंगल पाठ वाचन किया। रात्रि में दादी जी के अमृत भंडारे की व्यवस्था की गई।भादो अमावस्या के अवसर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा व दर्शन के लिए उमड पड़ी।